जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने विकास कार्यों का किया औचक निरीक्षण
बालोद। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डा. संजय कन्नौजे ने आज जिले के डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों में पहुँचकर प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत चल रहे कार्यों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत रूपुटोला, बड़ा जंुगेरा, माटरी, रेंगाडबरी एवं नंगूटोला में पहुँचकर विकास कार्यों का जायजा लिया। डाॅ. कन्नौजे ने मौके पर उपस्थित ग्रामीणों एवं लाभार्थियों से चर्चा कर विकास कार्यों के प्रगति के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्माण कार्य में गति लाने तथा सभी निर्माण कार्यों को गुणवत्तायुक्त ढंग से पूरा कराने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने जनपद पंचायत कार्यालय डौण्डीलोहारा में अधिकारी-कर्मचारियों की बैठक ली एवं जनपद पंचायत कार्यालय का निरीक्षण भी किया। उन्होंने अधिकारियों को सभी ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों के लिए पर्याप्त रोजगार सृजन हेतु मनरेगा के तहत पर्याप्त कार्य स्वीकृत करने तथा श्री रामलला के दर्शन हेतु 65 से 75 वर्ष की आयु के लोगों को चिन्हांकन करने के निर्देश भी दिए।




.jpg)



.jpg)




Leave A Comment