सरयूपारीण ब्राह्मण समाज द्वारा कराया जाएगा समाज के जरूरतमंद जोड़ों का विवाह
रायपुर। सरयूपारीण ब्राम्हण समाज भवन में गत दिनों अध्यक्ष डॉ. सुरेश शुक्ला की अध्यक्षता में कार्यकारिणी की बैठक में हुई। इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सरयूपारीण ब्राह्मण समाज के जरुरतमंद परिवारों की कन्याओं का विवाह सामूहिक रूप से विधि विधान के साथ संपन्न कराया जाएगा। इसकी संपूर्ण व्यवस्था समाज और समाज के दानदाताओं द्वारा की जाएगी। समाज के लोग ऐसे जोड़ी को चिन्हांकित कर समाज कार्यालय में शीघ्र पंजियन कराने में सहयोग प्रदान करें। जिससे शुभ मुहूर्त में हितग्राहियों के साथ सम्पर्क कर समाजिक यज्ञ को सम्पन्न कराया जा सके। एक निश्चित संख्या में जोड़ों का पंजीयन होने पर शुभ मुहूर्त में यह कार्य सम्पन्न किया जायेगा।
बैठक में डीएस परोहा, विजय शंकर पांडे, केपी पांडे, मित्रेश दुबे, सुरेंद्र तिवारी, आर एल द्विवेदी, राजेन्द्र शर्मा, राजेश त्रिपाठी, शैलेंद्र उपाध्याय, संजय तिवारी,संगम लाल त्रिपाठी,शैलेस शर्मा, कैलाश तिवारी, भोला तिवारी, प्रमोद शर्मा, उपाध्याय, आचार्य बृसनेन्द मिश्रा जी, रामहृदय तिवारी, शिव मूरत तिवारी, जानकी शर्मा आदि मुख्यरूप से उपस्थित थे।












Leave A Comment