पूर्व माध्यमिक शाला पचेड़ा में हेमलाल मिर्चे द्वारा न्योता भोज
रायपुर। पूर्व माध्यमिक शाला पचेड़ा में 2 मार्च को को हेमलाल मिर्चे द्वारा न्योता भोज का आयोजन किया गया। इसमें ग्राम प्रमुख रामदुलार वर्मा, कृष्ण कुमार देवांगन, कमलेश देवांगन, कुलेश्वर जांगड़े, कुंवर लाल मिर्चे, बिसहत टंडन, सुखीराम ढीढी, रामकुमार खुंटे, प्रधान पाठक श्रीमती एच खान, शिक्षक दीप बंजारे, लक्ष्मीचंद वर्मा, श्रीमती शबनम शेख, श्रीमती रोशनी ठाकुर एवं सभी विद्यार्थी उपस्थित हुए। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पिछले दिनों न्योता भोज का शुभारंभ किया था। इसके बाद कई स्कूलों में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।






.jpg)




Leave A Comment