कलेक्टर के आग्रह पर आमजनों ने स्कूल के बच्चों को दिया न्यौता भोज
तिल्दा-नेवरा ब्लॉक के 10 और अभनपुर ब्लॉक के 6 शासकीय स्कूलों में हुआ आयोजन
रायपुर। जिले शासकीय स्कूलों में आमजन अपने जन्मदिन और विशेष अवसरों पर न्यौता भोज का आयोजन कर रहे है। बच्चों को मध्यान्ह भोजन में पारंपरिक और विशेष व्यंजन न्यौता भोज में दिया जा रहा है। इसी परिपेक्ष्य में आज ग्राम जलसो के शासकीय प्राथमिक शाला में प्रधानपाठक श्री मोतीलाल ध्रुव के द्वारा उनके जन्मोत्सव पर न्यौता भोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों को खीर, पूड़ी, बड़ा, गुलाब जामुन, केला, चावल, दाल, सब्जी और अचार परोसा गया। इसी तरह तिल्दा बस्ती के शासकीय पूर्व माध्यमिक एवं प्रथामिक शाला में न्यौता भोज का आयोजन हुआ। शाला समिति के अध्यक्ष श्री लक्ष्मीनारायण वर्मा के द्वारा न्यौता भोज दिया गया। अभनपुर के चिपराडीह स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में श्रीमती लक्ष्नी बाई साहू के द्वारा उनके पुत्र के विवाह के अवसर पर न्यौता भोज दिया गया। इस अवसर पर बच्चों को खीर-पुड़ी परोसा गया। तामासिवनी के शासकीय प्राथमिक शाला में गांव के सरपंच द्वारा पुत्री के जन्मदिवस पर न्यौता भोज का आयोजन किया गया और बच्चों को चावल, दाल, सब्जी, पापड और सलाद व मिठाई खिलाया गया।
गौरतलब है कि कलेक्टर डाॅ गौरव सिंह ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप स्कूलों में मध्यान्ह भोजन के साथ न्यौता भोज कराने का आग्रह आमजनों से किया था। जिससे बच्चे सुपोषित हो और उनका शारीरिक विकास हो। न्यौता भोज आमजन व अधिकारी, कर्मचारी विशेष अवसर पर दे सकते है। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत यह आयोजन किया जा रहा है और सामुदायिक सहयोग से स्कूल के बच्चों के खानपान और पोषण आहार की मात्रा बढ़ाने यह अभिनव पहल की गई है। इससे बच्चों में अतिरिक्त पोषण के साथ अपनत्व की भावना विकसित होगी। आज तिल्दा नेवरा ब्लॉक के 10 शासकीय स्कूल और अभनपुर ब्लॉक के 6 शासकीय स्कूलों में न्योता भोज का आयोजन किया गया।





.jpg)




Leave A Comment