महा शिवरात्रि पर तालपुरी में धूमधाम से निकाली गई भोलेनाथ की बारात
आदि शिव शक्ति समिति की अध्यक्ष किम्सी जैन के निर्देशन में मंचित नाट्य रूपांतरण देवलोक-सा नजारा पेशकर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया
टी सहदेव
भिलाई नगर। तालपुरी बी ब्लॉक में शुक्रवार को महा शिवरात्रि पर भोलेनाथ की बारात धूमधाम से निकाली गई। ढोल-नगाड़ों की थाप पर निकाली गई इस बारात में श्रीविष्णु, माता लक्ष्मी, ब्रह्माजी, देवी सरस्वती, श्रीगणेश, भगवान कार्तिकेय, देवर्षि नारद और शिव वाहन नंदी आदि के रूप धारण किए हुए छोटे-छोटे बच्चे शामिल हुए। बारात में नृत्य करतीं तालपुरी की महिलाओं का जोश देखते ही बनता था। आदि शिव शक्ति समिति की अध्यक्ष किम्सी जैन के निर्देशन में मंचित नाट्य रूपांतरण देवलोक-सा नजारा पेशकर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। इस मौके पर पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और विधायक ललित चंद्राकर भी मौजूद थे।
पुष्पवर्षा के बीच कॉलोनी के मुख्य मार्ग से गुजरी बारात का दृश्य मनोहारी था। आगे-आगे शिवजी और पीछे-पीछे बाराती बने देवी-देवता के किरदार में बच्चे तथा पारंपरिक परिधान में महिलाएं पूरे उत्साह में थीं। बारात शिवमंदिर से शुरू होकर मुख्य मार्ग से गुजरते हुए वापस मंदिर परिसर में समाप्त हुई, जहां माता पार्वती और उनकी सखियां बारात की बाट जोह रही थीं। नाट्य रूपांतरण के अंत में शिवजी और माता पार्वती ने एक- दूसरे को वरमालाएं पहनाईं। देवी-देवताओं के रूप धारण करने वाले बच्चों में ख्वाहिश, अनुभूति, अद्वय, तोषिका, विवान, सिया, कुहू, तनिषी, शिवाय, नृत्या, अमृता और मिहिका शामिल हैं। इस अवसर पर भजन संध्या भी आयोजित की गई।
इससे पहले पंडित पंकज शर्मा के नेतृत्व में मंत्रोच्चार के बीच शिवमंदिर तथा मंडपम के शिखरों पर कलश स्थापित किए गए। कलश स्थापना से पहले उनकी पूजा-अर्चना की गई, जिसमें यजमान के तौर पर राजेश तिवारी, केपी शर्मा, विद्यानंद शुक्ला और राजेश ठाकुर बैठे। इनके अलावा बतौर यजमान संगीता साहू, निर्मला मिश्रा एवं शारदा रामायण मंडली भी मौजूद रही। इस दौरान रुद्राभिषेक, यज्ञ-हवन और महा आरती भी की गई। पूज पाठ के बाद मुख्य मंदिर के शिखर और चारों दिशाओं, मंडप और गर्भगृह में त्रिशूल स्थापित किए गए। त्रिशूल स्थापना के उपरांत मंदिर के चारों ओर बने शिल्पों में राम दरबार, पंचमुखी हनुमान, राधा-कृष्ण तथा माता लक्ष्मी की मूर्तियां भी लगाई गईं। कार्यक्रम के अंत में महाभोग वितरित किया गया।





.jpg)




Leave A Comment