ब्रेकिंग न्यूज़

  केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय की मौजूदगी में 12 मार्च को कोण्डागांव में जंगल-जतरा का भव्य आयोजन

-जंगल-जतरा में जुटेंगे एक लाख वनवासी 
-विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को आर्थिक सहायता एवं सामग्री का होगा वितरण
 रायपुर, / /केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री अर्जुन मुंडा एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की मौजूदगी में कल 12 मार्च को कोण्डागांव जिला मुख्यालय स्थित स्टेडियम ग्राउंड में जंगल-जतरा 2024 का भव्य आयोजन होगा। इस अवसर पर बस्तर संभाग की 216 प्राथमिक वनोपज समितियों और 2 हजार संयुक्त वन प्रबंधन समितियों से जुड़े लगभग एक लाख वनवासी जंगल-जतरा कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस मौके पर केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री मुंडा एवं मुख्यमंत्री श्री साय वन विभाग की विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को सहायता राशि तथा सामग्री का वितरण करेंगे।
’जंगल जतरा 2024’ कार्यक्रम में वनमंत्री श्री केदार कश्यप के साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में कांकेर सांसद श्री मोहन मण्डावी, बस्तर सासद दीपक बैज, विधायक सर्वश्री किरण सिंह देव, लता उसेण्डी, विक्रम उसेण्डी, नीलकण्ठ टेकाम, आशाराम नेताम, विनायक गोयल, चैतराम अटामी, कवासी लखमा, विक्रम मण्डावी, लखेश्वर बघेल, श्रीमती सावित्री मंडावी एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण शामिल होंगे। 
जंगल-जतरा कार्यक्रम में कोंडागांव जिले के 9 गांव का खसरा वितरित किए जाने के साथ ही  वन समितियों को लाभांश राशि का एवं बीमा राशि का वितरण भी किया जाएगा। बस्तर संभाग में 52 वन धन विकास केन्द्र एवं 317 हाट बाजार केन्द्र संचालित है, जिससे 1180 संग्रहण ग्राम जुड़े हुए है। वन अधिकार अधिनियम के तहत लगभग 1562 सामुदायिक वन संसाधन अधिकार वितरित कर 8 लाख 23 हजार 910 हेक्टेयर वन क्षेत्र के उपभोग का अधिकार दिया गया है। बस्तर संभाग के कुल 130 वन प्रबंधन समितियों को लगभग 22 करोड़ 88 लाख रूपए की राशि लाभांश के रूप में प्रदाय की जाएगी। प्रदेश में बैगा, विहोर, कमार एवं पहाड़ी कोरवा विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह के कुल 49200 परिवार निवासरत् है। प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत इनके कल्याण एवं विकास में तेजी लाने हेतु संघ द्वारा नवीन 09 केन्द्रों सहित नारायणपुर में 02 वन धन विकास केन्द्र की स्वीकृति दी गई है।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english