कलेक्टर डाॅ गौरव सिंह के मार्गदर्शन में जनचौपाल का आयोजन
अधिकारियों ने सुनी नागरिकों की समस्याएं
आरती को रोजगार उपलब्ध कराने मिला आश्वासन, प्राप्त हुए कुल 74 आवेदन
रायपुर / कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह के मार्गदर्शन में आज कलेक्ट्रेट परिसर स्थित रेडक्राॅस सभाकक्ष में जनचौपाल के माध्यम अधिकारियों ने आम नागरिकों की समस्याएं सुनी। जनचौपाल में नागरिकों की मांग एवं समस्याओं से संबंधित 74 आवेदन आए। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।
आज जनचौपाल में गुढ़ियारी के पडाव की निवासी कु. आरती शर्मा ने रोजगार प्राप्त करने के लिए आवेदन किया। रोजगार की मांग को पूरा करने के लिए संबंधित विभाग को निर्देशित किया गया है। संबंधित विभाग ने त्वरित निर्णय लेते हुए रोजगार उपलब्ध कराने के प्रति आश्वासन दिया है। इसी तरह ग्राम टेकारी निवासी श्री उत्तम पाल ने अपनी पुत्री को लैब टेक्निशियन की मुख्य परीक्षा में बैठने की अनुमति दिलाने, आमानाका निवासी श्री रमेश चंद्र ओझा ने प्राचीन शिव मंदिर का जीर्णाेद्धार कराने, सड्डू निवासी श्री लेखराम बांधे ने शराब बंद कराने, सरोना निवासी श्री गोवर्धन मानिकपुरी ने आधार कार्ड में जन्म तिथि सुधारने, रायपुर निवासी श्री चंद्रहास साहू ने अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने, खरोरा निवासी श्री दादा सिंह नेताम ने अपने हक एवं स्वामित्व की निजी भूमि को बेचने की अनुमति के लिए आवेदन दिया।





.jpg)




Leave A Comment