एनआईटी में ' मेरा पहला वोट देश के लिए' कार्यक्रम के तहत किया गया नुक्कड़ नाटक और शपथ समारोह का आयोजन
रायपुर। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर के एनएसएस क्लब द्वारा छात्रों को आगामी लोकसभा चुनाव में भागीदारी निभाने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु एक ‘शपथ समारोह’ का आयोजन दिनांक 13 मार्च 2 को किया गया। इसके साथ-साथ संस्थान के अभिनय ड्रामाटिक्स क्लब द्वारा भी छात्रों को मतदान के लिए जागरूक करने हेतु ‘क्यों, किसे और कैसे’ थीम पर आधारित नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनआईटी के निदेशक डॉ. एन वी रमना राव रहे । अन्य विशिष्ट अतिथि रजिस्ट्रार डॉ पी वाय ढेकने, डीन (एकेडमिक्स) डॉ श्रीश वर्मा और डीन ( स्टूडेंट वेलफेयर ) डॉ. नितिन जैन थे। कार्यक्रम का आयोजन एनएसएस क्लब और अभिनय क्लब के प्रभारी डॉ. गोवर्धन भट्ट के कुशल मार्गदर्शन में किया गया।
यह कार्यक्रम देश में शिक्षा मंत्रालय और खेल मंत्रालय के आपसी सहयोग और भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे ‘चुनाव का पर्व’ और ‘मेरा पहला वोट देश के लिए’ अभियान के अंतर्गत आयोजित किया गया ताकि युवा और फर्स्ट टाइम वोटर्स आने वाले मतदान में बढ-चढ़ कर भाग लें।
एन एस एस क्लब द्वारा आयोजित शपथ समारोह में निदेशक महोदय ने छात्रों से कहा कि आप सभी को मतदान करना चाहिए क्योंकि यह आपका कर्तव्य है और उज्ज्वल भारत के पथ प्रदर्शक के रूप में चुनाव प्रक्रिया में आपकी भागीदारी महत्वपूर्ण है। इसके बाद निदेशक महोदय ने सभी उपस्थित सदस्यों को मतदान की शपथ दिलवाई |
अभिनय क्लब द्वारा आयोजित नुक्कड़ नाटक में कलाकारों ने सोच समझकर अपना नेता चुनने की सलाह दी और कहा कि लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व में अपनी भागीदारी अवश्य सुनिश्चित करें ताकि आने वाली पीढ़ी भी इससे प्रभावित हो। उन्होंने लोगों द्वारा वोट ना डालने के बहानों को भी बताया और पोस्टल बैलेट की जानकारी दी। एक उम्मीदवार की आम जनसभा का प्रदर्शन करके उन्होंने झूठे वादे करने वाले नेताओं को अपना प्रतिनिधि न चुनने की सलाह दी और अंत में सभी से निवेदन किया कि मतदान जरूर करें क्योंकि हर एक वोट बहुत ही कीमती होता है।





.jpg)




Leave A Comment