तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने मोटसाइकिल को मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत
-सभी लोग शादी में शामिल होने के लिए बलौदाबाजार से अंबिकापुर जाने के लिए निकले थे
बलौदाबाजार। बलौदाबाजार जिले में भाटापारा के ग्राम अर्जुनी खमरिया के पास गुरुवार देर रात मोटरसाइकिल और स्कॉर्पियो में भिड़ंत में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। भाटापारा ग्रामीण थाना घटना की जांच में जुटा है।
मिली जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल सवार 3 युवक शादी समारोह में शामिल होने बलौदाबाजार से अंबिकापुर जाने भाटापारा रेलवे स्टेशन की ओर निकले थे। इसी दौरान ग्राम खमरिया और ग्राम अर्जुनी के बीच तेज रफ्तार स्कॉर्पियों ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों मोटरसाइकिल सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद स्कॉर्पियों चालक वहां से भाग निकला।
भाटापारा ग्रामीण थाना प्रभारी अमित पाटले ने बताया कि मृतक तीनों युवक बलौदाबाजार के नयापारा इलाके के रहने वाले थे। घटना के बाद स्कॉर्पियों को जब्त कर लिया गया है। आरोपी वाहन चालक की तलाश की जा रही है।
मृतकों के नाम
1. अशरफ खान (38 साल)
2. शेख इस्लामुद्दीन (42 साल)
3. गुलाम मोइनुद्दीन (32 साल)


.jpg)
.jpg)










Leave A Comment