मॉर्निंग वॉक पर निकले पति- पत्नी को ट्रैक्टर ने कुचला , मौत
दुर्ग । नंदिनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज सुबह सडक़ पर टहल रहे दम्पत्ति को ट्रैक्टर ने कुचल दिया। इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पुरुष को अहिवारा शासकीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया । जहां इलाज के दौरान पति ने भी दम तोड़ दिया। घटना के दौरान महिला के हाथ में छोटा बच्चा भी था लेकिन टक्कर लगने के बाद वह दूर जा गिरा जिससे उसकी जान बच गई।
नंदिनी थाना प्रभारी राजेश साहू ने बताया कि आज सुबह करीब 6 बजे नंदिनी बाईपास पर आशा स्टूडियो के संचालक आसाराम, उनकी पत्नी एवं नाती मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। इसी दौरान खाद से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। दरअसल ट्रैक्टर एवं ट्राली को जोडऩे वाला ज्वाइंटर निकल गया था जिससे चालक ट्रैक्टर का संतुलन संभाल नहीं पाया और सडक़ किनारे चल रहे दंपत्ति को कुचलता आगे बढ़ गया। दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। इलाज के दौरान पति ने भी दम तोड़ दिया। इस हादसे में बच्चे की जान बच गई। नंदिनी पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आरोपी ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ 304 का केस दर्ज किया गया है।






.jpg)


.jpg)
.jpg)


Leave A Comment