ब्रेकिंग न्यूज़

सनातन प्रतीकों को नष्ट न होने दें: अनिकेत कृष्णजी महाराज

-टी सहदेव
भिलाई नगर।
सेक्टर 02 स्थित रामभद्र सेवा मंडल के निकट शुक्रवार को कलिंगा समाज के बैनर तले सत्संग का आयोजन किया गया। सत्संग में प्रवचन देते हुए अनिकेत कृष्णजी महाराज ने कहा कि मानव जीवन के चार पुरुषार्थ होते हैं- धर्म, अर्थ, कर्म और मोक्ष। भगवान श्रीराम ने चारों पुरुषार्थों को सिद्ध किया है। जब-जब ब्राह्मणों, गौमाताओं, देवताओं, संतों और दीन-दुखियों पर संकट आएगा, श्रीराम अवतरित होंगे। उन्होंने उन दरबारों पर कटाक्ष किया, जिनमें पर्चे की चर्चा होती है। सनातन जागृति के लिए जिस सिद्धि और लीला को रामभक्त हनुमान ने प्रकट किया है, वही असली दरबार है।
महाराज ने ऐसे विधर्मियों से सजग रहने को कहा, जो सनातन धर्म को नष्ट करने के लिए माथे से तिलक साफ करने और शिखा काटने के उपाय करते हैं। ये दोनों सनातन धर्म की पहचान हैं, इन प्रतीकों को नष्ट न होने दिया जाए। उन्होंने कहा कि हमारे यहां ऐसे-ऐसे महात्मा हुए हैं, जिन्होंने भूत, भविष्य और वर्तमान जानने की सिद्धियां प्राप्त की हैं। उन त्रिकालदर्शियों के मुखारविंद से निकली वाणी कभी मिथ्या साबित नहीं हुई। ये विद्याएं आज भी जाग्रत हैं, जिनके माध्यम से सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार हो रहा है।
 *भजन गायकों ने बांधा समां*
सत्संग कार्यक्रम की शुरुआत हनुमान के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई। उसके बाद राधे म्यूजिकल ग्रुप ने गणेश वंदना से भजन संध्या का श्रीगणेश किया। भजन गायक करण द्विवेदी ने मधुर स्वर में 'मेरे अंगना पधारो गणेश जी', 'श्याम से दिल को लगाना कोई मजाक नहीं', 'बिगड़ी मेरी बना दे, ए शेरोवाली', 'मेरे मन में बसे हैं राम', 'राम नाम के हीरे-मोती मैं बिखराऊं गली-गली', 'पानी को लांघ के उसने सीता का पता लगाया' जैसे भजन प्रस्तुत किए। भजन गायन में सोनू शर्मा, सोनू पांडेय, वेदप्रकाश त्रिपाठी, नेतराम देशमुख, नीलेश साहू तथा कमलेश साहू ने साथ निभाया।
 *राजनैतिक हस्तियां रहीं मौजूद*
सत्संग कार्यक्रम में सांसद विजय बघेल, दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव, अहिवारा के पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष नरेंद्र यादव, कोंटा के पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष प्रसाद शर्मा, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी गोपाल खंडेलवाल, व्यापारिक प्रकोष्ठ के प्रांतीय सदस्य राजेश अग्रवाल, विष्णु कैमिकल के वाइस प्रेसिडेंट एमवी राव, अकमु नायडु, भाजपा के जिला कार्यकारिणी सदस्य के गणपति, व्यवसायी अजय अग्रवाल, कलिंगा समाज के अध्यक्ष ए गौरीशंकर, बीएसपी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष उज्ज्वल दत्ता, डॉ एसके शर्मा  समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english