जंगल सफारी में सांप संरक्षण पर कार्यशाला का आयोजन
रायपुर। जंगल सफारी नवा रायपुर में साँपों के संरक्षण पर आधारित कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें साँप विशेषज्ञ डॉ स्वामी और आदर्श श्रेष्ठ जी के द्वारा स्नेक कंसर्वेशन, सर्पविष, जहरीले साँपो को पहचानना , साँप का संरक्षण क्यों आवश्यक है और सावधानी पूर्वक साँप रेस्क्यू कैसे करें आदि विषयों के बारे में बहुत बारीकी और विस्तार पूर्वक जानकारी प्रस्तुत किया गया तथा कार्यशाला में प्रतिभागियों के साँप से सम्बंधित शंका और प्रश्नों का समाधान भी किया गया । इस अवसर पर जंगल सफारी के युवान वालंटियर्स श्री अनुपम यादव, पल्लवी जी , नरेंद्र जी, गाइडस,और स्टॉफ उपस्थित रहे। जंगल सफारी के संचालक धम्मशील गणवीर ने कहा की मा. वन मंत्री श्री केदार कश्यप जी के दिशा निर्देश और पीसीसीएफ़ वन्यप्राणी श्री सुधीर अग्रवाल जी के मार्गदर्शन अनुसार जंगल सफारी प्रबंधन द्वारा लगातार आम नागरिकों और स्कूली विद्यार्थियों को जंगल सफारी में प्रकृति और वन्यजीवों के संरक्षण कार्य में जोड़ने के लिए के अज़ीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी साथ मिलकर पर्यावरण शिक्षा के मोड्यूल तैयार किए गए है । इससे स्कूली विद्यार्थियों को प्रकृति और पर्यावरण के साथ जुड़ने का अवसर मिलेगा साथ ही भविष्य में यह विद्यार्थी प्रकृति और वन्यजीव संरक्षण में अपना योगदान दे सकेंगे l











Leave A Comment