दिल्ली में भारी बारिश, शहर में कई जगह पानी भरने से यातायात प्रभावित
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में मानसून आने के बाद से पहली बार आज सबसे अधिक बारिश हुई। इससे शहर के कई हिस्सों में पानी भर गया और यातायात भी बाधित हुआ।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, सुबह साढ़े बजे तक आयानगर मौसम केन्द्र में 99.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं, पालम और रिज मौसम केन्द्र में 93.6 मिमी और 84.6 मिमी बारिश दर्ज की गई। आईएमडी के अनुसार, सफदरजंग वेधशाला में 68 मिमी बारिश दर्ज की गई। बारिश के 15 मिमी से कम होने पर उसे हल्की, 15 से 64.5 मिमी के बीच होने पर मध्यम और 64.5 मिमी से अधिक होने पर भारी बारिश की श्रेणी में रखा जाता है। इस बीच, भारी बारिश के कारण कई प्रमुख मार्गों पर पानी भरने से यातायात धीमा पड़ गया। दिल्ली यातायात पुलिस ने ट्विटर पर उच्च न्यायालय के पास एक पेड़ के गिरने से वहां यातायात धीमा होने की जानकारी दी। राजा गार्डन और मायापुरी फ्लाईओवर पर भी काफी पानी भर गया है। भारी बारिश के कारण धनसा रोड पर खैरा गांव टी पॉइंट के पास एक नाला क्षतिग्रस्त हो गया, जहां भूमिगत मेट्रो का काम चल रहा है। सुरक्षा के मद्देनजर धनसा रोड पर उस जगह से 200 मीटर तक वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है।
Leave A Comment