राजस्थान विधानसभा का सत्र कल से शुरू
जयपुर। राजस्थान में पिछले एक महीने से जारी राजनीतिक संकट के बीच राज्य विधानसभा का सत्र कल से शुरू होगा। सत्र से पहले आज भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस विधायक दलों की बैठकें जयपुर में आयोजित की गईं, जिनमें दोनों पार्टियों ने सत्र के लिए अपनी अपनी रणनीति पर चर्चा की।
मुख्यमंत्री के आवास पर आयोजित बैठक में कांग्रेस के उन 18 विधायकों ने भी भाग लिया, जिन्होंने सचिन पायलट को समर्थन दिया था। भाजपा ने राज्य विधानसभा में अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला किया है। यह फैसला भाजपा विधायक दल की बैठक में लिया गया।
---
Leave A Comment