74वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे
नई दिल्ली। राष्ट्र शनिवार को 74 वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लालकिले की प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और देश को संबोधित करेंगे।
राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। दिल्ली पुलिस ने राजधानी में वाहनों की सुरक्षित और सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए यातायात परामर्श जारी किया है। दिल्ली यातायात पुलिस ने कहा है कि नेताजी सुभाष मार्ग, लोथियान रोड, एस.पी. मुखर्जी मार्ग, चांदनी चौक रोड, राजघाट से आई.एस. बी.टी. और इससे जुड़े मार्ग, कल सवेरे चार बजे से दस बजे तक आम यातायात के लिए बंद रहेंगे।
कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए रक्षा मंत्रालय ने सभी आमंत्रित लोगों से अनुरोध किया है कि वे लालकिले पर समारोह के दौरान गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करें। सभी अतिथियों से मास्क पहनने का अनुरोध किया गया है। समारोह में केवल आमंत्रित व्यक्ति ही हिस्सा ले सकेंगे।
----
Leave A Comment