शर्तों के साथ वैष्णो देवी तीर्थयात्रा आज से फिर शुरू
कटरा, जम्मू। करीब 5 महीने के बाद जम्मू में भक्तों के लिए माता वैष्णो देवी के द्वार खुल गए हैं। भक्तों के पहले जत्थे ने आज माता के दर्शन भी किए।
माता के दर्शन करके आए एक दर्शनार्थी ने बताया, बहुत अच्छे से दर्शन कराए जा रहे हैं, सोशल डिस्टेंसिंग, सेनिटाइजेशन और बाकी दिशा-निर्देशों का पालन कराया जा रहा है। पूरी यात्रा में तीन बार थर्मल स्क्रीनिंग की गई।
कोरोना संक्रमण के देखते हुए इस बार यह यात्रा काफी अलग है। श्रद्धालुओं के लिए काफी शर्तें हैं, जैसे कि उन्हें चेहरे पर अनिवार्य रूप से मास्क लगाना होगा, कोरोना निगेटिव रिपोर्ट लानी होगी। फोन पर आरोग्य सेतु ऐप भी डाउनलोड करना होगा। इसी के साथ जगह-जगह थर्मल स्क्रीनिंग भी की जाएगी। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमेश कुमार के अनुसार पहले हफ्ते में हर रोज अधिकतम दो हजार तीर्थयात्री जाएंगे। इनमें से 1,900 जम्मू-कश्मीर और बाकी 100 यात्री बाहर के होंगे। ऑनलाइन पंजीकरण के बाद ही लोगों को यात्रा की इजाजत होगी। कुमार ने बताया कि यात्रियों को फोन में 'आरोग्य सेतु ऐपÓ डाउनलोड करना जरूरी है। चेहरे पर मास्क लगाना होगा। जगह-जगह पर थर्मल जांच की जाएगी।
प्रदेश के बाहर से आने वाले भक्तों को पहले टेस्ट करवाना होगा। टेस्ट रिपोर्ट को देखने के बाद ही उन्हें आगे जाने की अनुमति मिलेगी। इस बार भक्तों को पि_ुओं, पालकियों और खच्चरों की सुविधा नहीं मिलेगी, बल्कि उन्हें बैटरी चालित वाहनों, रोपवे और हेलीकॉप्टर जैसी सुविधाओं का इस्तेमाल करना होगा। मंदिर तक आने - जाने के मार्ग भी अलग होंगे। कटरा से भवन जाने के लिए बाणगंगा, अर्धकुंवारी और सांझीछत के पारंपरिक मार्गों का इस्तेमाल किया जाएगा। वापसी में हिमकोटि मार्ग-ताराकोट मार्ग का इस्तेमाल किया जाएगा।
Leave A Comment