भारत सरकार ने मॉरीशस को तेल रिसाव पर रोक लगाने 30 टन तकनीकी उपकरण और सामग्री भेजी
नई दिल्ली। भारत सरकार ने मॉरीशस को उसके दक्षिण पूर्व तटीय क्षेत्र में हो रहे तेल रिसाव पर रोक लगाने और इससे संबंधित बाधाएं दूर करने के लिए तीस टन तकनीकी उपकरण और सामग्री भेजी है।
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि तेल टैंकर से तेल रिसाव के कारण पर्यावरण संकट से निपटने में सहायता के लिए मॉरीशस सरकार के अनुरोध पर यह फैसला लिया गया है। 10 सदस्यों का एक तकनीकी कार्रवाई दल भी मॉरीशस भेजा गया है। इस दल में तेल रिसाव रोकने के उपायों में विशेष रूप से प्रशिक्षित भारतीय तटरक्षक बल के कर्मचारी हैं।
विदेश मंत्रालय ने बताया है कि भारत की यह सहायता हिन्द महासागर क्षेत्र में पड़ोसी देशों को मानवीय सहयोग और राहत देने की भारत की नीति के अनुरूप है। प्रधानमंत्री के निर्देश पर सभी क्षेत्रों में सुरक्षा और वृद्धि संबंधी सागर नीति तैयार की गई है।
Leave A Comment