आईटीबीपी ने की फिट इंडिया फ्रीडम रन की शुरुआत
नई दिल्ली। भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) ने देश में अपनी सभी इकाइयों और सीमा पर स्थित चौकियों के लिए फिट इंडिया फ्रीडम रन की शुरुआत की है जिसके तहत बल के सैनिक और अधिकारी दस किलोमीटर पैदल चलेंगे।
अधिकारियों ने यह जानकारी दी। आईटीबीपी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि केंद्रीय खेल मंत्री किरन रिजिजू ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इस अभियान की शुरुआत की और सुरक्षा बलों से आग्रह किया कि वे अपने प्रतिष्ठानों में इसे प्रोत्साहित करें। अभियान दो अक्टूबर तक चलेगा। अधिकारी ने कहा, आईटीबीपी की सभी इकाइयों में 15 अगस्त से 10 किलोमीटर पैदल चलने और दौडऩे का आयोजन किया जा रहा है। अभियान के तहत सीमावर्ती और अन्य स्थानों पर आईटीबीपी की सभी इकाइयां इसमें भाग लेंगी। उन्होंने कहा कि आईटीबीपी के शिविरों के पास रहने वाले स्थानीय लोगों को भी स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के वास्ते प्रोत्साहित करने के लिए अभियान से जोड़ा जाएगा।
Leave A Comment