मां अपने दो बच्चों के साथ तालाब में कूदी, बच्चों की मौत
मेदिनीनगर। झारखंड के पलामू जिले के लेस्लीगंज थानान्तर्गत गोराडीह गांव में रविवार को घरेलू विवाद में एक मां ने अपने दो बच्चों को लेकर तालाब में कूदकर आत्महत्या की कोशिश की। इस घटना में महिला को तो बचा लिया गया, लेकिन उसके दोनों बच्चों की डूबने से मौत हो गयी।
पुलिस ने बताया कि तालाब में डूबे बच्चों की उम्र क्रमश: तीन और पांच वर्ष थी। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में मालूम हुआ है कि महिला का रविवार सुबह अपने पति से झगड़ा हुआ था और गुस्से में आकर उसने गांव के तालाब में अपने बच्चों को लेकर छलांग लगा दी, जिससे दोनों बच्चों की मृत्यु हो गई जबकि महिला बेहोशी की अवस्था में बचा ली गई। पुलिस ने बताया कि घटना के समय घर पर परिवार का कोई और सदस्य नहीं था। उन्होंने बताया कि महिला को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। इस बीच, पुलिस ने महिला के पति सुदामा महतो को हिरासत में लेकर पूछताछ प्रारंभ कर दी है।
--
Leave A Comment