जम्मू-कश्मीर के दो जिलों में परीक्षण के आधार पर 4 जी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल
श्रीनगर,। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने साल भर से अधिक समय तक निलंबित रहने के बाद रविवार को कश्मीर और जम्मू क्षेत्रों के एक-एक जिले में परीक्षण के आधार पर तेज गति वाली 4जी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी हैं।
एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई है। कुछ ही दिन पहले, केंद्र ने उच्चतम न्यायालय को बताया था कि एक विशेष समिति केंद्र शासित प्रदेश के 20 जिलों में से दो जिलों में परीक्षण के आधार पर 4जी इंटरनेट सेवाओं की सुविधा की अनुमति देने पर विचार कर रही है। जम्मू कश्मीर के गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, तेज गति वाली मोबाइल इंटरनेट सेवाएं कश्मीर के गंदेरबल जिले और जम्मू क्षेत्र के उधमपुर में तत्काल प्रभाव से बहाल होंगी। प्रधान सचिव शालीन काबरा की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि यह निर्देश रविवार रात नौ बजे से प्रभावी होकर आठ सितंबर तक वैध रहेगा। आदेश में कहा गया है कि तेज गति इंटरनेट सेवा पोस्टपेड ग्राहकों को मुहैया होगी, जबकि प्रीपेड ग्राहक सत्यापन प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही इस सेवा का लाभ उठा पाएंगे। वहीं, फिक्स्ड लाइन इंटरनेट सेवाएं बिना किसी गति संबंधी प्रतिबंध के जारी रहेंगी।
Leave A Comment