मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास हेल्पलाइन होगा शुरू
नई दिल्ली। मानसिक स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए सरकार 24&7 पुनर्वास हैल्पलाइन शुरू करने की तैयारी कर रही है।
सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्रालय के तहत दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग (डीईपीडब्ल्यूडी) ने कहा कि हैल्पलाइन का संचालन 25 संस्थानों के जरिए 13 भाषाओं में किया जाएगा। विभाग ने ट्वीट कर जानकारी दी, डीईपीडब्ल्यूडी मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास को समर्पित 24 घंटे एवं सातों दिन के लिए हेल्पलाइन शुरू करने जा रहा है जिससे नागरिक इस परेशानी का सामना करने के तरीके जान सकेंगे। यह हेल्पलाइन 25 संस्थानों के जरिए 13 भाषाओं में संचालित होगी।
Leave A Comment