शाहजहांपुर में गड्ढे में पलटा ऑटो, चालक की मौत
शाहजहांपुर। शाहजहांपुर-बीसलपुर मार्ग पर गड्ढे में पहिया जाने से ऑटो पलट गया। जिससे चालक की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शाहजहांपुर निगोही मार्ग पर मंगलवार सुबह एक ऑटोशाहजहांपुर की ओर से निगोही जा रहा था। रास्ते में कजरी नूरपुर गांव के सामने पहिया गड्ढे में चला गया, जिससे वह पलट गया। ऑटो पलटने से उसके नीचे दबे चालक को वहां से गुजर रहे राहगीरों ने बमुश्किल बाहर निकाला। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक गोविंद सिंह ने शव की शिनाख्त कराने के लिए आसपास के गांवों में भी संपर्क किया लेकिन फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल सकी। इसके बाद शव को शाहजहांपुर ऑटोस्टैंड भिजवाया, जहां उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि हादसे के समय ऑटो में कोई सवारी नहीं थी।
Leave A Comment