दो मंजिला मकान ढहने से एक व्यक्ति की मौत, दो अन्य घायल
जबलपुर। मप्र के जबलपुर शहर के सतिया कुंआ इलाके में मंगलवार को दो मंजिला मकान ढहने से मलबे में दबकर एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गये।
गोहलपुर क्षेत्र के नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) अखिलेश गौड़ ने बताया कि मकान गिरने से उसके मलबे में परिवार के तीन सदस्य दब गए। उनमें से एक आलोक जैन (45) की इलाज के दौरान अस्पताल में मृत्यु हो गई। उन्होंने बतायाा कि शहर के सतिया कुंआ इलाके में यह घटना मंगलवार सुबह 9.45 बजे हुई।
जो मकान जमींदोज हुआ वह करीब 70 साल पुराना है। दीपक जैन, आलोक जैन परिवार के साथ इसी पुस्तैनी मकान में रहते थे। कोतवाली थाना प्रभारी अनिल गुप्ता ने बताया कि स्व. ताराचंद जैन का दो मंजिला पुराना मकान था। जिसमें उनके 4 में से दो बेटे दीपक जैन एवं आलोक जैन सपरिवार रहते थे। तीसरा बेटा राजेश जैन पुश्तैनी मकान के सामने और चौथा बेटा कृष्ण कुमार जैन संगम कॉलोनी में सपरिवार रहते हैं। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
Leave A Comment