कृषि उत्पादों के निर्यात में इस वर्ष मार्च से जून के दौरान 23 प्रतिशत से अधिक की बढोतरी
नई दिल्ली। इस वर्ष मार्च से जून के दौरान कृषि वस्तुओं का निर्यात 2019 में इसी अवधि की तुलना में 23.24 प्रतिशत बढ़ा है। कृषि मंत्रालय ने कहा है कि कोरोना महामारी के लॉकडाउन के दौरान भी भारत ने, विश्व खाद्य आपूर्ति में बाधा न जाए इस बात को ध्यान में रखते हुए निर्यात करना जारी रखा।
मार्च से जून के दौरान 25 हजार पांच सौ 52 करोड 70 लाख रूपये की कृषि वस्तुएं निर्यात की गई जबकि वर्ष 2019 में उसी अवधि के दौरान 20 हजार 734 करोड़ 80 लाख रूपये लागत की कृषि वस्तुएं निर्यात की गई थी। आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कृषि में आत्मनिर्भर महत्वपूर्ण है। कृषि क्षेत्र और उत्पादन में वृद्धि के कारण निर्यात में भी बढ़ोतरी हुई है।
Leave A Comment