ट्रक- कार की टक्कर में सॉफ्टवेयर इंजीनियर समेत चार की मौत
गुव्वलचेरुवु. आंध्र प्रदेश के कडप्पा जिले में शनिवार सुबह एक ट्रक के कार से टकरा जाने की घटना में दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, बेंगलुरु के सॉफ्टवेयर इंजीनियर श्रीकांत अपने परिवार के साथ चिंतापुट्टायपल्ली गांव जा रहे थे, इस दौरान सुबह करीब साढ़े नौ बजे गुव्वलचेरुवु घाट रोड पर यह हादसा हुआ। पुलिस के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया, “वे कार से कडप्पा की ओर जा रहे थे। उनके पीछे फर्नीचर से लदा हुआ ट्रक चल रहा था। ट्रक ने एक मोड़ पर कार को टक्कर मार दी, जिससे कार में सवार कुल छह लोगों में से चार की मौत हो गई।” मृतकों में श्रीकांत, उनकी पत्नी, बेटी और एक भतीजा शामिल हैं। हादसे में घायल दो वयस्कों की हालत खतरे से बाहर है। अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है।
Leave A Comment