असम के मंत्रियों ने देशभर में पहलगाम हमले पीड़ितों के परिवारों से मुलाकात की, वित्तीय सहायता सौंपी
गुवाहाटी. असम सरकार ने शनिवार को पहलगाम आतंकवादी हमले के चार पीड़ितों के परिवारों को अनुग्रह राशि प्रदान की तथा राज्य के मंत्री देशभर के विभिन्न शहरों में उनके आवासों पर गये। मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने ‘एक्स' पर कई पोस्ट में कहा कि उनके तीन कैबिनेट सहयोगी पीड़ितों के घरों पर गये। उन्होंने कहा, ‘‘असम के लोगों की ओर से मेरे सहयोगी रानोज पेगु ने जयपुर में दिवंगत नीरज उधवानी के परिवार को सहायता राशि प्रदान की है। हमें उम्मीद है कि इससे उन्हें तत्काल कठिनाइयों से निपटने में मदद मिलेगी।'' पेगु ने कहा कि उन्होंने उनकी पत्नी और उधवानी की मां को तीन-तीन लाख रुपये सौंपे।
मंत्री रंजीत कुमार दास उत्तर प्रदेश के कानपुर में शुभम द्विवेदी के आवास पर गये। उन्होंने कहा, ‘‘असम इस अपूरणीय क्षति की घड़ी में शोकाकुल परिवार के साथ खड़ा है। राष्ट्र के लिए उनका बलिदान हमेशा याद रखा जायेगा।'' मंत्री कृष्णेंदु पॉल कोलकाता में बिटन अधिकारी के आवास पर गये। पॉल ने कोलकाता में एक अन्य पीड़ित समीर गुहा के परिवार से भी मुलाकात की और सहायता राशि सौंपी। असम सरकार जम्मू-कश्मीर में 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए 26 लोगों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये की सहायता दे रही है।
Leave A Comment