रत्नाकर पटनायक, दिनेश पंत ने एलआईसी के प्रबंध निदेशक का कार्यभार संभाला
नयी दिल्ली. रत्नाकर पटनायक और दिनेश पंत ने सोमवार को भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के प्रबंध निदेशक का कार्यभार संभाल लिया। देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी में चार प्रबंध निदेशक होते हैं।
एलआईसी ने दो अलग-अलग बयानों में कहा कि पटनायक और पंत दोनों को 14 मई, 2025 की भारत सरकार की अधिसूचना के तहत प्रबंध निदेशक पद पर नियुक्त किया गया है। बयान के मुताबिक, एलआईसी के प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यभार संभालने से पहले पटनायक निगम के कार्यकारी निदेशक (निवेश-फ्रंट ऑफिस) और मुख्य निवेश अधिकारी थे। एक अन्य बयान में कहा गया है कि प्रबंध निदेशक की भूमिका संभालने से पहले पंत एलआईसी के नियुक्त ‘एक्चुअरी' और कार्यकारी निदेशक (एक्चुरियल) रह चुके हैं।
Leave A Comment