झाबुआ में दर्दनाक हादसा नौ लोगों की मौत; दो घायल, मृतकों के वारिसों को दो-दो लाख की सहायता
झाबुआ। मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक ट्राला कार पर पलट गया। हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा जिले के मेघनगर में हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बचाव कार्य शुरू किया और घायल को अस्पताल पहुंचाया। सीएम मोहन यादव ने घटना पर दुख जताया है। इस घटना में मृतकों के निकटतम वैध वारिसों को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं।
जानकारी के अनुसार झाबुआ जिले के मेघनगर इलाके में देर रात भीषण हादसा हुआ। राजस्थान से आ रहा एक ट्राला ईको वैन पर पलट गया। हादसे में ईको में सवार नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस बचाव कार्य कर कार में फंसे लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचा। जांच के बाद डॉक्टरों ने नौ लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है कि ईको कार में सवार सभी लोग एक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। इस दौरान मेघनगर इलाके में रात करीब तीन से चार के बीच में यह हादसा हो गया।
इनकी हुई मौत
1. मुकेश पिता गोपाल खपेड़ (40)
2. सावली पति मुकेश खपेड़ (35)
3. विनोद पिता मुकेश खपेड़ (16)
4. पायल पिता मुकेश खपेड़ (12)
5. मढ़ी पति भारू बमनिया (38)
6. विजय भारू बमनिया (14)
7. कांता पिता भारू बमनिया (14)
8. रागिनी रामचंद्र बमनिया (9)
9. अकली पति सोमला परमार (35)
ये गंभीर घायल...
पायल सोमला परमार (19)
आशु पिता रामचंद्र बमनिया (5)
सीएम ने जताया दुख
सीएम मोहन यादव ने कहा कि झाबुआ जिले के सजेली रेलवे फाटक पर हुए हादसे में एक ही परिवार के 9 लोगों के काल-कवलित होने और दो लोगों के घायल होने के समाचार से हृदय अत्यंत व्यथित है। मृतकों के निकटतम वैध वारिसों को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।
Leave A Comment