अहमदाबाद विमान हादसा:पीएम मोदी ने स्थिति का जायजा लिया, हर संभव मदद का निर्देश
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू से बात की और अहमदाबाद हवाई अड्डे पर हुए विमान हादसे की जानकारी ली। यह हादसा उस समय हुआ जब अहमदाबाद से ब्रिटेन के गैटविक जा रही एयर इंडिया की उड़ान AI 171, जो बोइंग 787 विमान से संचालित हो रही थी, उड़ान भरते ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई। विमान में 12 क्रू सदस्य समेत कुल 242 लोग सवार थे।
पीएम मोदी ने स्थिति का जायजा लिया
नागरिक उड्डयन मंत्री के कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने स्वयं नायडू से बात कर अहमदाबाद में हुई इस विमान दुर्घटना की स्थिति का जायजा लिया।
अधिकारी ने बताया, “मंत्री ने प्रधानमंत्री को जानकारी दी कि वह राहत और बचाव कार्यों की निगरानी के लिए तुरंत अहमदाबाद रवाना हो रहे हैं।” अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री ने नायडू को निर्देश दिया है कि प्रभावित लोगों को तुरंत हर जरूरी मदद उपलब्ध कराई जाए और स्थिति की नियमित जानकारी उन्हें दी जाती रहे।अधिकारी ने आगे बताया कि सभी संबंधित एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है और राहत और बचाव कार्य के लिए एक साथ मिलकर प्रयास जारी हैं।
अमित शाह और नायडू को भेजा अहमदाबाद
प्रधानमंत्री मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह से भी इस घटना को लेकर बातचीत की है। अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने अमित शाह और नायडू दोनों को अहमदाबाद जाने और विमान हादसे से प्रभावित लोगों को हर संभव मदद सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
Leave A Comment