ब्रेकिंग न्यूज़

 केंद्रीय मंत्रियों और भारतीय उद्योग जगत ने एअर इंडिया विमान दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया

 नयी दिल्ली । केंद्रीय मंत्रियों और भारतीय उद्योग जगत ने एअर इंडिया विमान दुर्घटना पर बृहस्पतिवार को दुख व्यक्त किया तथा इस विमान में सवार यात्रियों के परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की। लंदन जा रहा एअर इंडिया का विमान बृहस्पतिवार दोपहर अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद एक आवासीय इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में दो पायलट और चालक दल के 10 सदस्य सहित 242 लोग सवार थे।  विमान सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निकट मेघाणी नगर में शहर के सरकारी अस्पताल और बी जे मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टाफ के आवासीय क्वार्टर के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ‘एक्स' पर लिखा, “अहमदाबाद में हुई विमान दुर्घटना के बारे में सुनकर व्यथित हूं।   केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी इस दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया।
पूर्व नागर विमानन मंत्री सिंधिया ने कहा, “मैं अहमदाबाद में हुई विमान दुर्घटना की खबर से बहुत स्तब्ध और दुखी हूं।  ” सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भी कहा कि उनकी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं विमान में सवार सभी लोगों और उनके परिजन के साथ हैं। उन्होंने ‘एक्स' पर कहा, “अहमदाबाद, गुजरात में विमान दुर्घटना के बारे में जानकर मैं स्तब्ध और व्यथित हूं।  कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अहमदाबाद में हुई भीषण विमान दुर्घटना की खबर ने दिल को झकझोर दिया है और मन को दुख से भर दिया है। उन्होंने कहा, “दुख की इस घड़ी में पूरा देश शोक संतप्त परिवारों के साथ है।”
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने अपने प्रियजन को खोने वाले परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। गोयल ने ‘एक्स' पर कहा, “हम शोक संतप्त लोगों के साथ मजबूती से खड़े हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं। ओम शांति।” मंत्री स्वीडन की आधिकारिक यात्रा पर थे। इस घटना के मद्देनजर उन्होंने अपनी यात्रा बीच में ही समाप्त कर दी। गोयल ने स्टॉकहोम में कहा, ‘‘यह हम सभी के लिए बहुत दुखद दिन है। मैं उन सभी परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपने प्रियजन को खो दिया है।'' उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह की त्रासदी हर किसी को प्रभावित करती हैं।''
अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने कहा, ‘‘हम एअर इंडिया उड़ान संख्या 171 के दुर्घटनाग्रस्त होने से स्तब्ध और बहुत दुखी हैं। हमारी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं, जिन्हें अकल्पनीय क्षति हुई है। हम सभी अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और घटनास्थल पर मौजूद परिवारों को पूरा समर्थन दे रहे हैं।”
भारत की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि अहमदाबाद हवाई अड्डे के पास हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना से कंपनी बहुत दुखी है। इंडिगो ने कहा, “हमारी संवेदनाएं यात्रियों, चालक दल और उनके परिवारों के साथ हैं। हम इस कठिन समय में एअर इंडिया के साथ एकजुटता से खड़े हैं।”
स्पाइसजेट ने एक पोस्ट में कहा कि कंपनी इस दुर्घटना से बहुत दुखी है।स्पाइसजेट ने कहा, “हमारी प्रार्थनाएं यात्रियों, चालक दल के सदस्यों और उनके परिवारों के साथ हैं। हम इस कठिन समय में एअर इंडिया के साथ एकजुटता से खड़े हैं।”
जहाजरानी मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि अहमदाबाद के पास हुए भीषण विमान हादसे से वह बेहद दुखी हैं। उन्होंने ‘एक्स' पर लिखा, “सभी यात्रियों और उनके परिवारों के लिए मेरी प्रार्थनाएं।”
श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि विमान हादसे की खबर चौंकाने वाली है।
उन्होंने कहा, “जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनका दर्द असहनीय है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और दुख की इस घड़ी में परिवार के सदस्यों को शक्ति प्रदान करें।''
सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि वह इस दुखद विमान हादसे से बेहद दुखी हैं।
टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन नोएल टाटा ने भी इस दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘इस हृदय विदारक घटना ने अनगिनत परिवारों को बहुत दुख पहुंचाया है और हमारी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं जिन्होंने आज अपने प्रियजन को खो दिया है।'' उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘हम शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं और इस अकल्पनीय समय में उनके साथ एकजुटता से खड़े हैं।'' 

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english