एअर इंडिया दुर्घटना: अहमदाबाद जाने वाली तीन उड़ानें रद्द
चेन्नई। गुजरात में विमान दुर्घटना के बाद बृहस्पतिवार को अहमदाबाद जाने वाली तीन उड़ानें रद्द कर दी गईं। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि इन सभी तीन उड़ानों का परिचालन निजी विमान सेवा कंपनी द्वारा किया जा रहा था।अधिकारियों ने बताया कि एक उड़ान अहमदाबाद की ओर जा रही थी और बाद में इस घटना के बाद उसे वापस लौटना पड़ा। विमान दुर्घटना के कारण अहमदाबाद हवाई अड्डे को बंद करना पड़ा।लंदन जा रहा एअर इंडिया का विमान बृहस्पतिवार को अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
Leave A Comment