लोगों के जीवन में गुणात्मक परिवर्तन लाएं नौकरशाह : लोकसभा अध्यक्ष
मसूरी/ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विकसित भारत के निर्माण में नौकरशाहों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए आईएएस अधिकारी के रूप में पदोन्नत हुए पीसीएस अधिकारियों से बृहस्पतिवार को आम लोगों की सेवा करने और उनके जीवन में गुणात्मक बदलाव लाने की अपील की। यहां स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (एलबीएसएनएए) में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारियों के रूप में पदोन्नत पीसीएस अधिकारियों के 127वें प्रशिक्षण के समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिरला ने कहा कि लोगों के जीवन में गुणात्मक परिवर्तन लाना ही नौकरशाहों का उद्देश्य होना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि वे शासन में नवाचार और पारदर्शिता को प्रभावी उपकरण के रूप में अपनाएं ताकि समाज की बेहतरी सुनिश्चित हो सके और आमजन की अपेक्षाओं की पूर्ति की जा सके। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि विशेषकर वंचित और हाशिए पर खड़े लोग प्रशासन से यह आशा रखते हैं और अधिकारियों का दायित्व है कि वे करुणा, निष्पक्षता और कर्तव्यबोध के साथ उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरें। उन्होंने प्रशिक्षु अधिकारियों को "कर्मयोगी" कहकर संबोधित किया तथा उनसे आग्रह किया कि वे देश की प्रगति और जनकल्याण के लिए सक्रिय और संवेदनशील भूमिका निभाएं। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि एक सच्चा लोकसेवक वही है, जिसकी सेवा का भाव हर नागरिक को यह महसूस कराए कि वह सुना और समझा गया है। उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि वे हर समस्या को व्यक्तिगत दायित्व मानते हुए समाधान सुनिश्चित करें और न्याय के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि सच्ची संतुष्टि व्यक्तिगत उपलब्धियों में नहीं, बल्कि दूसरों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने में है।
Leave A Comment