मणिपुर: इंफाल हवाई अड्डे के 10 किलोमीटर के दायरे में ‘लेजर लाइट' के इस्तेमाल पर प्रतिबंध
इंफाल. मणिपुर सरकार ने पायलटों का ध्यान भटकने से रोकने और उड़ान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बृहस्पतिवार को इंफाल हवाई अड्डे के 10 किलोमीटर के दायरे में ‘लेजर लाइट' के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है। बयान के मुताबिक, प्रतिबंधित ‘लेजर लाइट' में लेजर पॉइंटर और लेजर शो दोनों शामिल हैं।
इंफाल पश्चिम जिले के उपायुक्त ने एक बयान में बताया, “जैसा कि इंफाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की हवाई क्षेत्र पर्यावरण प्रबंधन समिति की पिछली बैठक में चर्चा की गई थी, आम जनता को यह निर्देश दिया जाता है कि इंफाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के 10 किलोमीटर के दायरे में ‘लेजर लाइट' का उपयोग प्रतिबंधित है।” अधिकारियों ने बताया, “यह प्रतिबंध पायलटों का ध्यान भटकने से रोकने और उड़ान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लागू किया गया है।” उन्होंने बताया कि अगर कोई व्यक्ति या संगठन उपरोक्त नियम का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023, विमान नियम 1937 और भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण अधिनियम, 1994 के तहत जुर्माना व कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Leave A Comment