ब्रेकिंग न्यूज़

अहमदाबाद विमान हादसा : ब्रिटिश उच्चायुक्त ने की पीएम मोदी से मुलाकात

 नई दिल्ली।  ब्रिटेन की उच्चायुक्त लिंडी कैमरून ने आज शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और अहमदाबाद में गुरुवार को हुई विमान दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन और भारत मिलकर इस दर्दनाक हादसे की सच्चाई जानने के लिए काम कर रहे हैं। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने हादसे के बाद घटनास्थल का दौरा किया और एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता भी की। उन्होंने राहत एवं बचाव कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। ब्रिटिश उच्चायुक्त ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आज सुबह मुलाकात की। हमने इस दुखद हादसे पर संवेदनाएं साझा कीं और अहमदाबाद में राहतकर्मियों के अथक प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया। ब्रिटेन और भारत मिलकर हादसे की जांच में सहयोग कर रहे हैं। हम प्रभावित ब्रिटिश नागरिकों और उनके परिवारों को हर संभव सहायता देने के लिए तैयार हैं।”

गौरतलब है कि एयर इंडिया का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान, फ्लाइट एआई-171, जो अहमदाबाद से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट जा रहा था, टेकऑफ के कुछ ही देर बाद बी.जे. मेडिकल कॉलेज के पास एक घनी आबादी वाले इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में 242 में से 241 लोगों की मौत हो गई। केवल एक व्यक्ति, जो भारतीय मूल का ब्रिटिश नागरिक है, बचा है और उसका इलाज चल रहा है। मारे गए यात्रियों में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश नागरिक, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक शामिल हैं। भारत का विदेश मंत्रालय इन देशों के साथ मिलकर शवों की पहचान, अंतिम संस्कार और परिवारों से संपर्क में मदद कर रहा है।
ब्रिटेन की विमान दुर्घटना जांच एजेंसी AAIB (एयर एक्सीडेंट्स इन्वेस्टिगेशन ब्रांच) और अमेरिका की FAA (फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन) ने भारत को हादसे की जांच में मदद की पेशकश की है। ICAO (अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन) के नियमों के अनुसार, चूंकि ब्रिटिश नागरिक इसमें शामिल थे, इसलिए ब्रिटेन को जांच में ‘विशेषज्ञ’ दर्जा दिया गया है।
AAIB ने बयान में कहा, “हम एक बहु-डिसिप्लिनरी जांच दल भारत भेज रहे हैं, जो भारतीय अधिकारियों के नेतृत्व में जांच में सहयोग करेगा। हमारी संवेदनाएं हादसे से प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं।” ब्रिटेन की परिवहन सचिव हेडी अलेक्जेंडर ने भी इस हादसे पर दुख व्यक्त किया और कहा कि वे लगातार अपडेट ले रही हैं।

 

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english