एनटीए ने जारी किए नीट (यूजी) के परिणाम
नई दिल्ली। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-NEET यूजी 2025 ने मेडिकल में प्रवेश के लिए परिणाम आज घोषित किए गए हैं। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा परिणाम जारी किये गए हैं। स्कोर कार्ड परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट – ntaneet.nic.in पर उपलब्ध हैं। उम्मीदवार अपने स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से मेरिट सूची देख सकते हैं।
नीट 4 मई को देश भर के पांच सौ बावन शहरों और भारत के बाहर 14 शहरों में स्थित 5400 से अधिक विभिन्न केंद्रों पर 22 लाख से अधिक उम्मीदवारों के लिए आयोजित की गई थी। राजस्थान के महेश कुमार ने पहला स्थान प्राप्त किया है, जबकि मध्य प्रदेश के उत्कर्ष अवधिया और महाराष्ट्र के कृषांग जोशी क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे हैं।
Leave A Comment