राष्ट्रीय सुरक्षा हमारी प्राथमिकताः अमित शाह
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है और भारत की संप्रभुता को खतरे में डालने के किसी भी प्रयास का निर्णायक कार्रवाई से जवाब दिया जाएगा। राष्ट्र हित के लिए सरकार का दृढ़ संकल्प व्यक्त करते हुए उन्होंने पार्टी और राष्ट्र के भविष्य को आकार देने में अनुशासन, वैचारिक प्रतिबद्धता और सार्वजनिक सेवा के महत्व पर भी जोर दिया।श्री शाह कल मध्य प्रदेश के आकर्षक पर्वतीय स्थल पचमढ़ी में भारतीय जनता पार्टी के सांसद-विधायक प्रशिक्षण शिविर में एक सभा को संबोधित कर रहे थे। 200 से अधिक पार्टी सांसदों, विधायकों, मंत्रियों और वरिष्ठ पदाधिकारियों ने इस जनसभा में भाग लिया।
श्री शाह ने गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजयभाई रूपाणी और अहमदाबाद में दुर्भाग्यपूर्ण विमान दुर्घटना में जान गवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी। श्री शाह ने कहा कि मोदी सरकार सुरक्षित, विकसित और समृद्ध भारत के दृष्टिकोण को वास्तविकता में बदलने में सक्रिय रूप से जुटी हुई है। श्री शाह ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में सरकार ने 26 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है, सात करोड़ परिवारों को आवश्यक सुविधाएँ प्रदान की हैं और किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान की है।
Leave A Comment