आईआरसीटीसी ने माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए लांच किया शानदार प्लान
नई दिल्ली। यदि आप वैष्णो देवी जाने का प्लान कर रहे हैं, तो भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) ने श्रद्धालुओं के लिए एक सस्ता और शानदार मानसून ट्रेवल पैकेज लॉन्च किया है। इस पैकेज में एसी ट्रेन यात्रा, खाने-पीने का पूरा इंतजाम और 5-स्टार होटल में ठहरने की सुविधा शामिल की है। दिल्ली से जम्मू का किराया केवल 17 सौ रुपए है।
ये यात्रा आज से से शुरू हो रही है और इसमें कुल 4 दिन और 3 रातें शामिल हैं। दिल्ली से जम्मू और वापसी की यात्रा राजधानी एक्सप्रेस से कराई जाएगी। पैकेज बुक करने के बाद यात्रियों को होटल, लोकल ट्रांसपोर्ट या खाने-पीने की कोई चिंता नहीं करनी पड़ेगी, क्योंकि ये सब आईआरसीटीसी द्वारा पहले से ही मैनेज किया जाएगा। चलिए आपको इस पैकेज के बारे में बताते हैं।
हालांकि ट्रेन यात्रा थर्ड एसी में होगी, लेकिन कटरा में रुकने का खर्च इस बात पर निर्भर करेगा कि आप कमरे में कितने लोगों के साथ रहना चाहते हैं:
-अगर तीन लोग एक कमरे में रहेंगे (ट्रिपल शेयरिंग), तो खर्च होगा 6,990रु
-दो लोग एक कमरे में (डबल शेयरिंग) रहने पर खर्च आएगा 8,100रु
-अकेले एक कमरा लेने पर खर्च 10,700 रु आएगा
-5 से 11 साल के बच्चे के लिए अगर अलग से बेड चाहिए तो 6,320रु और अगर बेड नहीं चाहिए तो खर्च आएगा 5,255 रु
-ये सभी रेट चार दिनों के पूरे पैकेज के हैं। इस वजह से इसे अभी के सबसे सस्ते तीर्थ पैकेजों में से एक माना जा रहा है।
-15 जून को रात 8:40 बजे नई दिल्ली से राजधानी एक्सप्रेस में रवाना होंगे।
दूसरे दिन सुबह 5:00 बजे जम्मू पहुंचने के बाद गाड़ी से कटरा ले जाया जाएगा। फिर पांच सितारा होटल (ताज विवांता या उसी जैसे किसी होटल) में चेक-इन करके नाश्ता करेंगे। इसके बाद आईआरसीटीसी की गाड़ी से बाणगंगा पहुंचाया जाएगा। वहां से श्रद्धालु माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए पैदल या घोड़े से चढ़ाई कर सकते हैं। शाम तक वापस होटल लौटकर डिनर करेंगे और रात वहीं रुकेंगे।
तीसरे दिन दोपहर 12 बजे तक होटल से चेक-आउट करके बस से जम्मू के लिए निकलेंगे। जम्मू में रघुनाथ मंदिर और बाग-ए-बाहू गार्डन जैसी जगहों की सैर करेंगे। फिर शाम को बस आपको जम्मू रेलवे स्टेशन छोड़ देगी। चौथे दिन रात 9:45 बजे राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए ट्रेन पकड़ेंगे, जो सुबह 5:55 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
इस तरह से आईआरसीटीसी का ये टूर प्लान एकदम कम्फर्टेबल है, जिसमें सुविधा, आराम और किफायती खर्च - सब कुछ शामिल है।
Leave A Comment