प्रयागराज में गिरी आसमानी बिजली, पति-पत्नी समेत दो बेटियां जिंदा जलीं
प्रयागराज । यूपी के प्रयागराज से एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां बारा थाना क्षेत्र के सोनवर्षा हल्लाबोल गांव में बीती रात आसमान से गिरी बिजली ने एक ही झटके में पूरे परिवार खत्म कर दिया. बिजली गिरने की घटना में दंपती और उनकी दो मासूम बेटियों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान वीरेंद्र वनवासी (35), उनकी पत्नी पार्वती वनवासी (32), बेटी राधा (3) और करिश्मा (2) के रूप में हुई है. पूरा परिवार अपने खेत में बनी एक मड़ई (झोपड़ी) में सो रहा था.
चारों लोग दो चारपाई पर लेटे हुए थे कि तभी अचानक तेज गरज के साथ बिजली गिरी और झोपड़ी धू-धू कर जलने लगी. स्थानीय लोगों ने घटना की आवाज सुनी और जब तक वहां पहुंचे, तब तक सब कुछ राख हो चुका था. मड़ई पूरी तरह जल चुकी थी और चारों की मौत हो चुकी थी. ग्रामीणों के अनुसार, यह परिवार बेहद गरीब था और बारिश से बचने के लिए खेत में बनी इस झोपड़ी में ही रात गुजारते थे. गांव में शोक की लहर दौड़ गई है.
सूचना मिलने पर प्रशासन और पुलिस टीम मौके पर पहुंची. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है. प्रशासन की ओर से परिवार की मौत पर दुख जताया गया है और आश्वासन दिया गया है कि सरकार की आपदा राहत योजना के तहत उचित मुआवजा जल्द दिया जाएगा. मानसून के मौसम में अक्सर बिजली गिरने की घटनाएं होती हैं, लेकिन इस बार इसने चार मासूम जिंदगियों को छीन लिया. यह हादसा एक बड़ी चेतावनी भी है कि हमें ऐसे मौसम में सतर्क रहना चाहिए और सुरक्षित स्थानों पर ही रुकना चाहिए.
Leave A Comment