डंपर ट्रक ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, चार लोगों की मौत
मुंबई. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के देवनार इलाके में शनिवार अपराह्न डंपर ट्रक ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिसके कारण उस पर सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। देवनार पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना लोटस जंक्शन पर हुई।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार लोग साकीनाका से देवनार जा रहे थे। दुर्घटना के बाद सैकड़ों लोग घटनास्थल पर एकत्र हो गए और डंपर चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए सड़क जाम करने की कोशिश की। डंपर चालक को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने बताया कि वह इस दुर्घटना की विस्तृत जांच कर रही है।
Leave A Comment