गले में लंबा सा अजगर लटका कर दूल्हा-दुल्हन पहुंचे मेहमानों के सामने,.....
नई दिल्ली। भारतीय शादियों में कई तरह के रीति-रिवाजों और परंपराओं का पालन किया जाता है, लेकिन आज के इस दौर में कुछ अनोखा और अलग करने की चाह में लोग अजीब-अजीब काम करने लगे हैं. सोशल मीडिया पर आए दिन शादियों के मौसम में कई ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं, जिसमें दूल्हा-दुल्हन अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए अजीबो-गरीब कारनामे करते हैं. इसी कड़ी में एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन शादी समारोह में अपने गले में लंबा अजगर लटका कर आते हैं, लेकिन तभी कुछ ऐसा होता है कि दोनों धड़ाम से जमीन पर गिर पड़ते हैं.
इस वीडियो को edgars_show नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे देखकर लोग हैरानी जता रहे हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा-दुल्हन कुछ अलग करने की चाह में अपनी शादी के दौरान गले में विशालकाय अजगर को लटका कर मेहमानों के बीच पहुंचते हैं.
आप देख सकते हैं कि किस तरह से दूल्हा-दुल्हन अपने गले में अजगर को लटका कर आते हैं. अजगर की पूंछ दुल्हन की ओर थी और दूल्हे ने अजगर के मुंह को पकड़ा था, लेकिन अचानक से अजगर अपना मुंह दुल्हन की तरफ ले जाता है, जिससे वो बुरी तरह से घबरा जाती है और पीछे हटने लगती है. पीछे हटने के चक्कर में वो गिर जाती है और उसके साथ दूल्हा भी गिर पड़ता है. इसके बाद अजगर का मालिक तुरंत अजगर को उठाकर पेटी में डालता है और उसे बंद कर देता है. यह कहां की घटना है इसका खुलासा नहीं किय गया है।
Leave A Comment