तीन भाई-बहनों ने किया कमाल, एक साथ पास की नीट यूजी परीक्षा-2025
राजस्थान के तीन भाई-बहनों ने एक साथ नीट यूजी परीक्षा पास कर इतिहास रच दिया है। राजस्थान के हनुमानगढ़ में डॉक्टर निशांत बत्रा के बच्चों ने कमाल कर दिया है, उनके घर में खुशियों की बौछार आ गई है। डॉक्टर निशांत बत्रा के बेटे शुभ बत्रा ने नीट यूजी 2025 परीक्षा में ऑल इंडिया 188वीं रैंक हासिल की है। इसके साथ ही उनकी बहन रिद्धि और सिद्धि बत्रा ने भी नीट परीक्षा पास की है।
शुभ बत्रा ने अपने पहले ही प्रयास में इतनी बड़ी सफलता हासिल कर कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। उनकी बहन रिद्धि और सिद्धि बत्रा ने अपनी कड़ी मेहनत और सच्ची लगन से उनके दूसरे दूसरे प्रयास में नीट परीक्षा पास की है। तीनों बच्चों की सफलता से उनका परिवार बहुत खुश है।
डॉक्टर निशांत बत्रा एक समाजसेवी हैं और विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष हैं। डॉक्टर बत्रा ने बताया कि "मेरे बच्चों को सफलता उनकी कड़ी मेहनत, परिवार के सपोर्ट और भगवान की कृपा से प्राप्त हुई है। वे शुरू से ही डॉक्टर बनना चाहते थे। जिसके लिए उन्होंने दिन-रात कड़ी मेहनत की है। आज मैं अपने बच्चों की सफलता पर बहुत गर्व महसूस कर रहा हूं।"
एमबीएसएस पाठ्यक्रम के लिए कुल 1,08,000 सीटें उपलब्ध हैं जिनमें सरकारी अस्पतालों में लगभग 56,000 और निजी कॉलेजों में लगभग 52,000 सीटें हैं। दंत चिकित्सा, आयुर्वेद, यूनानी और सिद्ध में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए भी नीट परिणामों का उपयोग किया जाता है।
Leave A Comment