नवी मुंबई के मंदिर से 40,000 रुपये की चोरी की
ठाणे. नवी मुंबई के सीवुड्स स्थित एक मंदिर से अज्ञात व्यक्तियों ने 40,000 रुपये की चोरी कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। एनआरआई सागरी पुलिस थाना के अधिकारी ने बताया कि मंदिर परिसर की देखरेख करने वाले व्यक्ति की शिकायत पर शनिवार को भारतीय न्याय संहिता(बीएनएस) की धारा 305 (घर या उपासना स्थल में चोरी) और 331(4) (मकान में अनाधिकार प्रवेश/सेंधमारी) के तहत मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि यह घटना 20 जून की सुबह श्री विट्ठल रुक्मिणी मंदिर में हुई। अधिकारी ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के प्रयास किये जा रहे हैं।
Leave A Comment