कंगना रनौत ने बांटी पीएम पोषण किट
शिमला. फिल्म अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद कंगना रनौत ने मंगलवार को राज्य के बंजार विधानसभा क्षेत्र के बजौरा में पीएम पोषण किट वितरित की। कंगना ने कहा कि प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण (पीएम पोषण) योजना के तहत पात्र महिलाओं को पोषण किट वितरित की जा रही हैं और उनके मंडी निर्वाचन क्षेत्र में 17 हजार किट वितरित की जाएंगी। अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर आईं कंगना का स्थानीय लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराना है।
Leave A Comment