सर्जरी के बाद पटनायक की हालत में सुधार, सोमवार तक छुट्टी मिलने की संभावना : चिकित्सक
फाइल फोटो
भुवनेश्वर. बीजू जनता दल प्रमुख नवीन पटनायक की 22 जून को रीढ़ की हड्डी की सर्जरी के बाद हालत में सुधार है और उन्हें कुछ दिनों में मुंबई के अस्पताल से छुट्टी मिलने की उम्मीद है। डॉ. रमाकांत पांडा ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। प्रसिद्ध हृदय शल्य चिकित्सक और मुंबई में एशियाई हृदय संस्थान के अध्यक्ष डॉ. पांडा को सर्जरी से पहले पटनायक का चिकित्सक नियुक्त किया गया था। पांडा ने ‘ बताया, ‘‘पटनायक की हालत में सुधार है और उन्हें रविवार या सोमवार को छुट्टी मिलने की उम्मीद है।'' उन्होंने कहा कि 22 जून को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में पूर्व मुख्यमंत्री की ग्रीवा रीढ़ की सर्जरी कोयंबटूर के गंगा अस्पताल के डॉ. एस राजशेखरन ने की थी। उन्होंने कहा कि पटनायक की शल्य चिकित्सा करीब चार घंटे तक चली और वह इससे उबर रहे हैं।
पांडा ने कहा, ‘‘अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उन्हें ठीक होने के लिए नियमित फिजियोथेरेपी करानी होगी।'' इस बीच, बुधवार को बीजद के वरिष्ठ नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने आईसीयू से निजी कमरे में स्थानांतरित किए जाने के बाद पटनायक से मुलाकात की। सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री के बड़े भाई प्रेम पटनायक ने एक वीडियो संदेश के माध्यम से बताया था कि बीजद प्रमुख की हालत में सुधार हो रहा है। पटनायक ने कहा, ‘‘रविवार को नवीन का ऑपरेशन हुआ था, और उनकी हालत में सुधार हो रहा है। वह खुद ही बाथरूम तक कुछ कदम चलने में सक्षम हैं। मैं उनके ठीक होने की प्रार्थना करने के लिए सभी का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं। भगवान जगन्नाथ के आशीर्वाद और आपकी शुभकामनाओं से वह जल्दी ठीक हो जाएंगे ।
--
Leave A Comment