तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, दो बच्चों समेत तीन की मौत
कोटा. कोटा में रविवार दोपहर एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक मोटरसाइकिल सवार को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे 32 वर्षीय व्यक्ति और उसके दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी घायल हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना उद्योग नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत श्री राम फैक्ट्री के सामने दोपहर करीब 2:30 बजे हुई, जब परिवार कांसवा क्षेत्र में एक समारोह में शामिल होने जा रहा था। क्षेत्राधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान कोटा शहर के रानपुर थाना क्षेत्र के निवासी करिशन कहार (32), उनकी तीन वर्षीय बेटी यशस्वी और चार महीने के बेटे पार्थ के रूप में हुई है। करिशन की पत्नी ज्योति गंभीर रूप से घायल हो गई है और वह उपचाराधीन है। पुलिस के अनुसार, ट्रक ने मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गयी। अस्पताल ले जाने के कुछ समय बाद ही कहार की मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शवगृह में रख दिया गया है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। हालांकि, वाहन को जब्त कर लिया गया है और आरोपी की तलाश जारी है।
Leave A Comment