ओडिशा का सिमिलिपाल बाघ संरक्षित क्षेत्र एक जुलाई से पर्यटकों के लिए बंद रहेगा: अधिकारी
बारीपदा (ओडिशा). ओडिशा का सिमिलिपाल बाघ संरक्षित क्षेत्र (एसटीआर) मानसून के कारण एक जुलाई से पर्यटकों के लिए बंद रहेगा। रविवार को जारी एक आधिकारिक आदेश में यह कहा गया। एसटीआर के क्षेत्रीय निदेशक प्रकाश चंद गोगिनेनी ने एक अधिसूचना में कहा कि राष्ट्रीय उद्यान को पुनः खोलने की सही तारीख बाद में घोषित की जाएगी और समाचार पत्रों में प्रकाशित की जाएगी। हालांकि, उन्होंने कहा कि जमुआनी, गुरगुडिया, कुमारी, बरेहीपानी और रामतीर्थ स्थित इकोटूरिज्म परिसर पर्यटकों के लिए खुले रहेंगे।
Leave A Comment