सर्प मित्र के नाम से मशहूर जेपी यादव की कोबरा के काटने से मौत
वैशाली: बिहार के वैशाली जिले में सांप पकड़ने की कोशिश के दौरान सर्प मित्र के नाम से मशहूर जेपी यादव की कोबरा के डसने से मौत हो गई. यह घटना कैमरे में कैद हो गई और अब वायरल हो रही है. राजापाकर थाना क्षेत्र के चकसिकंदर गांव के रहने वाले जेपी यादव, जिन्हें सर्प मित्र के नाम से जाना जाता है. सांपों को बचाने और उन्हें जंगल में छोड़ने के लिए मशहूर, उन्हें रिहायशी इलाके में आए एक बड़े कोबरा को हटाने के लिए बुलाया गया था. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जब वह सांप को पकड़ने की कोशिश कर रहे थे, तब वहां भीड़ जमा हो गई थी. अपने हाथों और पारंपरिक तरकीबों का इस्तेमाल करते हुए, वह कोबरा को पकड़ने में कामयाब रहे, लेकिन इस दौरान उनकी उंगली पर कोबरा ने काट लिया. काटने के बावजूद, उन्होंने अपना प्रयास जारी रखा और सांप को एक डिब्बे में बंद करने में सफल रहे. कुछ ही देर बाद, जहर ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया. वह जमीन पर गिर पड़े और दर्द से कराहते हुए दिखाई दिए, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए ले जाया गया. कुछ देर बाद ही उनकी मौत हो गई.
बिहार में इस तरह की यह पहली घटना नहीं है. इसी तरह के एक मामले में समस्तीपुर के एक और प्रसिद्ध सांप बचावकर्ता जय साहनी की पिछले साल कोबरा के काटने से मौत हो गई थी. उन्हें लगभग 2,000 सांपो को बचाने का श्रेय दिया जाता था और उन्हें नंगे हाथों से उन्हें संभालने के लिए जाना जाता था, अक्सर सार्वजनिक रूप से उनके साथ प्रदर्शन करते थे. यादव की तरह, सरीसृपों के साथ उनका घनिष्ठ संबंध घातक साबित हुआ.
Leave A Comment