भारत-ब्राजील के सौहार्दपूर्ण संबंध: प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रासीलिया में शास्त्रीय संगीत का लिया आनंद
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रासीलिया के अल्वोराडा पैलेस में अपने औपचारिक स्वागत के दौरान भारतीय शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति का आनंद लिया, जिसमें हारमोनियम और तबला जैसे पारंपरिक वाद्ययंत्रों का प्रयोग किया गया। पीएम मोदी ने प्रदर्शन की सराहना की और हाथ जोड़कर कलाकारों का अभिवादन किया।
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद ब्राजील की राजकीय यात्रा पर आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मंगलवार को ब्राजील के अल्वोराडा पैलेस में गर्मजोशी से स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री को औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। अल्वोराडा पैलेस में भारत और ब्राजील के राष्ट्रगान बजाए गए। वहीं, जब राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा ने ब्रासीलिया स्थित अल्वोराडा पैलेस में प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया तो दोनों ने एक दूसरे को गले से लगाया।
विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट किया, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्रपति लूला और प्रथम महिला जान्जा लूला ने अल्वोराडा पैलेस में गार्ड ऑफ ऑनर और औपचारिक स्वागत के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया। द्विपक्षीय वार्ता आगे भी जारी रहेगी।” प्रधानमंत्री मोदी का ब्रासीलिया के अल्वोराडा पैलेस में आयोजित औपचारिक स्वागत समारोह में 114 घोड़ों की एक अनूठी टुकड़ी भी मौजूद थी।
इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी का ब्रासीलिया हवाई अड्डे पर पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया और बटाला मुंडो बैंड ने पारंपरिक एफ्रो-ब्राजील संगीत प्रस्तुत किया। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि ब्रासीलिया हवाई अड्डे पर, बटाला मुंडो बैंड ने कुछ अद्भुत रचनाएं बजाईं। उनका यह प्रयास अफ्रीकी-ब्राजीलियन तालवाद्य, विशेष रूप से ब्राजील के साल्वाडोर दा बाहिया के सांबा-रेगे को बढ़ावा देने का एक वैश्विक प्रयास है।”
आपको बता दें, जब पीएम मोदी ब्रासीलिया पहुंचे, भारतीय समुदाय के लोग भी उनका का स्वागत करने के लिए हवाई अड्डे पर मौजूद थे। पीएम मोदी ने एक अन्य एक्स पोस्ट में कहा, “थोड़ी देर पहले ब्रासीलिया पहुंचा। भारतीय समुदाय ने एक यादगार स्वागत किया, जिसने एक बार फिर दर्शाया कि हमारे प्रवासी कितने भावुक हैं और वे अपनी जड़ों से कितने जुड़े हुए हैं।”
ब्रासीलिया में अपने होटल पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय समुदाय के सदस्यों से बातचीत की, जिनमें वे बच्चे भी शामिल थे जो उनका स्वागत करने के लिए तिरंगा लेकर एकत्र हुए थे। प्रधानमंत्री ने एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी देखा। उन्होंने कलाकारों की सराहना की और उनके प्रदर्शन के बाद उनसे बातचीत की।
पांच देशों की अपनी आधिकारिक यात्रा के दौरान इसके चौथे चरण में पीएम मोदी ब्रासीलिया हैं, इसके बाद वह अपनी आठ दिवसीय यात्रा के अंतिम चरण में बुधवार को नामीबिया में रहेंगे। यह प्रधानमंत्री की नामीबिया की पहली यात्रा होगी। इस दौरान प्रधानमंत्री राष्ट्रपति नंदी-नदैतवा के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।
Leave A Comment