जनशताब्दी एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी, खिड़की का शीशा टूटा
ऊना. हिमाचल प्रदेश के ऊना जाने वाली जन शताब्दी एक्सप्रेस पर पंजाब में रूपनगर के निकट पत्थरबाजी की गई, जिससे ट्रेन की एक खिड़की का शीशा टूट गया। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना शुक्रवार को तब प्रकाश में आई जब ट्रेन के एक यात्री ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में इसकी शिकायत की और आरपीएफ, अंबाला के मंडल रेलवे प्रबंधक (डीआरएम) तथा उत्तर रेलवे को टैग किया। अधिकारियों ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के निवासी हार्दिक शर्मा खरड़ से ट्रेन में सवार हुए थे और शुक्रवार रात जब ट्रेन रूपनगर पहुंची तो कुछ लोगों ने उसपर पथराव किया, जिससे कोच डी9 की सीट संख्या 48 की खिड़की का शीशा टूट गया।
शर्मा ने सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया कि वह सीट 48 पर बैठे थे, लेकिन सौभाग्य से घटना से कुछ मिनट पहले ही उन्होंने सीट बदल ली थी। एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। शर्मा के ‘एक्स' पोस्ट पर संज्ञान लेते हुए रेलवे अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। ऊना में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद अनुराग ठाकुर ने पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक में कहा कि रेलवे को इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि वह इस मुद्दे को संबंधित अधिकारियों के समक्ष उठाएंगे ताकि ऐसी घटना दोबारा न हो।
Leave A Comment