प्रेमी के ब्लैकमेल किए जाने के बाद कॉलेज छात्रा ने कथित रूप से ‘आत्मदाह' किया...!
केंद्रपाड़ा (ओडिशा). ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले में बुधवार को एक कॉलेज छात्रा ने अपने प्रेमी द्वारा ब्लैकमेल किए जाने के कारण अपने घर में कथित तौर पर आत्मदाह कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। बारह जुलाई के बाद से ओडिशा में किसी महिला की जलने से मौत की यह तीसरी घटना है।
ताजा घटना पट्टामुंडई (ग्रामीण) थाना क्षेत्र के काठियापाड़ा गांव में बुधवार सुबह हुई।
लगभग 20 वर्षीय युवती के पिता ने दावा किया कि जब वह घर में अकेली थी, तो उसने अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली। उन्होंने दावा किया, ‘‘वह एक युवक के साथ रिश्ते में थी, जो उसे ब्लैकमेल कर रहा था।'' पिता ने दावा किया कि युवती ने छह महीने पहले पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पिता ने कहा, ‘‘पुलिस ने मेरी बेटी से कहा कि अगर वह व्यक्ति उसे परेशान कर रहा है तो वह उसका मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दे।'' केंद्रपाड़ा के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ कटारिया घटनास्थल पर पहुंचे और कहा, ‘‘मैंने शव देखा है। युवती के पिता ने दावा किया है कि उसने आत्महत्या की है। मामले की जांच की जाएगी।'' यह इस तरह की तीसरी घटना है। इससे पहले, बालासोर के एक कॉलेज की 20 वर्षीय छात्रा ने 12 जुलाई को कॉलेज परिसर में आत्मदाह कर लिया था और दो दिन बाद एम्स-भुवनेश्वर में इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। पुरी जिले के बलांगा क्षेत्र की 15 वर्षीय एक अन्य लड़की की भी दो अगस्त को जलने से मौत हो गई थी।
Leave A Comment